क्या NBFC से बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन मिलता है?

Posted by Sheena Sharma
6
Sep 21, 2020
613 Views
बिल्कुल  NBFC  से बिना कुछ गिरवी रखें बिजनेस लोन मिलता है। बैंकिंग क्षेत्र में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी NBFC का योगदान इसी बात से समझा जा सकता है कि जिन कारोबारियें को बैंकों से बिजनेस लोन नहीं मिलता है उन्हें NBFC कंपनियों से बहुत आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है।  

एनबीएफसी क्या है? 

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी एनबीएफसी कंपनी हम उस संस्था को कहते हैं, जो कंपनी अधिनियम,1956 के अंतर्गत रजिस्टर्ड हो और जिसका मुख्य कारोबार उधार (लोन) देना, विभिन्न प्रकार के शेयरों/स्टॉक/ बांड्स/ डिबेंचरों/प्रतिभूतियों, पट्टा कारोबार, किराया-खरीद(हायर-पर्चेज), बीमा कारोबार, चिट संबंधी कारोबार में निवेश करना हो तथा उस कंपनी का मुख्य कारोबार किसी योजना अथवा व्यवस्था के अंतर्गत एकमुश्त रूप से अथवा किस्तों में जमाराशियां प्राप्त करना है।  

हालांकि यहां यह स्पष्ट करना अनिवार्य है की एनबीएफसी में ऐसी कोई संस्था शामिल नहीं होती है जिसका मुख्य कारोबार कृषि (एग्रीकल्चर), औद्योगिक (इंडस्ट्री), व्यापार (बिजनेस) संबंधी गतिविधियां हैं अथवा अचल संपत्ति का विक्रय/क्रय/निर्माण करना है।  

इसी के साथ आपको जानकारी देना चाहेंगे कि एनबीएफ सी कंपनी में वह संस्थाएं भी शामिल नहीं होती हैं जो भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 आइ(सी) अनुसार ऋण/अग्रिमों से संबंधित गतिविधियां स्वयं की गतिविधि से इतर की गतिविधियां करती हो।  

बैंक और एनबीएफसी में अंतर क्या है? 

बहुत बारीक़ और स्पष्ट अंतर है। बैंक लोगों का पैसा जमा करते हैं। विभन्न खाता के माध्यम से पैसा जमा करते हैं। बदले में ग्राहक को ग्राहक के जमा पैसों पर अपनी नीति के अनुसार सालाना ब्याज देते हैं।  

हालांकि बहुत अधिक समानता भी है, जैसे बैंक भी लोन देते हैं और एनबीएफसी कंपनी से भी लोन मिलता है और एनबीएफसी भी ग्राहकों का पैसा जमा कर सकती हैं, लेकिन उसके लिए कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है।  

बैंकिंग क्षेत्र में एनबीएफसी कंपनियों का महत्व 

लोन देने का प्रोसेस ऑनलाइन होना: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से टेक संचालित होती हैं। टेक संचालित होने के कारण एनबीएफसी कंपनियों का लोन प्रोसेस बहुत तेजी से कम्पलीट होता है।  

आज से 15 – 20 साल पहले तक लोन मिलना एक टेडी खीर माना जाता था, लेकिन जब से फिनटेक क्षेत्र की एनबीएफसी ने लोन क्षेत्र में दस्तक दिया है, तब से लोन सेक्टर में क्रांति आ गई है। एनबीएफसी कंपनियों की ही देन है कि आज देश का सारा बैंकिंग सिस्टम ऑनलाइन काम कर रहा है।  

बैंकों के ऊपर निर्भरता कम हुई है: आज से 20 साल पहले तक किसी कारोबारी को आर्ग बिजनेस लोन की जरूरत होती थी, उसके पास बैंक जाने के अलावा कोई और चारा नहीं होता था। अब कारोबारियों को तमाम एनबीएफसी से बिजनेस लोन का ऑफर मिलता रहता है।  

इस तरह हम देखते हैं कि देश के बैंकिंग सिस्टम को ऑनलाइन करने साथ ही कारोबारियों के लिए बिजनेस लोन की निर्भरता सिर्फ बैंको से हटी है और कारोबारियों के सामने बिजनेस लोन प्राप्त करने का कई ऑप्शन मौजूद हुआ है।   

NBFC से बिजनेस लोन कैसे मिलता है? 

बिजनेस का विस्तार करने के लिए NBFC से बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन मिलता है। एनबीएफसी से बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे पहल किसी NBFC का चयन करना होता है। कंपनी का चयन करने के बाद पात्रता के बारें में पता करना होता है और जरुरी काजगात इकठ्ठा करना होता है इसके बाद बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर देना होता है। इसके बाद की सभी प्रक्रिया NBFC कंपनी द्वारा कम्पलीट होने के बाद बिजनेस लोन मंजूर हो जाता है। इस तरह NBFC से बिना कुछ गिरवी रखे बिजनेस लोन मिल जाता है। 
Comments
avatar
Please sign in to add comment.