Articles

IPL में सबसे खराब कप्तान

by Himmat Singh Digital Marketer
IPL का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है और इस बार लीग में कई बदलाव हुए हैं। ये सभी बदलाव कोरोना वायरस के कारण देखे गए हैं क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश पर रोक है। Indian T20 League में हमने देखा हैं कि मुंबई और चेन्नई हमेशा से ही पसंदीदा टीमें रही हैं लेकिन ऐसा क्या है जो उन्हें चैंपियन बनाता है, उनमें से एक कारण है बेहतरीन कप्तानी। जी हां एक बेहतरीन कप्तान अपनी रणनीतियों की मदद से टीम को जीत दिला सकता है।
आइए जानते हैं वो कौन से कप्तान है जो इस बार भी रहेंगे सुपर हिट और किस टीम के कप्तान हो सकते हैं फ्लाॅप-
सबसे हिट कप्तान-

इसका उत्तर शायद सभी को पता होगा, जी हां चेन्नई के किंग यानि महेंद्र सिंह धोनी। धोनी हमेशा से ही एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं और उनके नाम एक रिकाॅर्ड और दर्ज हो गया है वह यह है कि वे आईपीएल में किसी टीम को एक कप्तान के तौर पर 100 जीत दिलाने वाले कप्तान बन गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके नेतृत्व में सौ बार जीत दर्ज की हैं वहीं वे बतौर कप्तान पुणे सुपर जांयट्स को भी पांच जीत दिला चुके हैं यानि कुल मिलाकर 105 जीत। चेन्नई अपने सभी सीजन में प्ले ऑफ में पहुंची हैं और तीन बार विजेता भी रही है इस बार भी कप्तान धोनी अपनी टीम को विजेता बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
सबसे खराब कप्तान-

वैसे तो सभी कप्तानों की रणनीति अलग-अलग होती है लेकिन यदि हम देखें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन दोनों ही बार कप्तान थे गौतम गंभीर। उसके बाद टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक को सौंपी गई लेकिन उसके बाद से टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा उनकी कप्तानी में टीम ने एक बार प्ले ऑफ में जगह बनाई है। सुनील गावस्कर ने भी ये कहा है कि यदि दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो इयोन माॅर्गन को कप्तान बनाया जा सकता है, जिन्होंने पिछले साल इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाया था।

तो आप भी IPL में Fantasy Cricket App में टीम चुनते समय अपने कप्तान को चुनने में सावधानी बरतें क्योंकि टीम के कप्तान आपकी जीत की संभावनाओं को बढ़ाते हैं।


Sponsor Ads


About Himmat Singh Advanced   Digital Marketer

88 connections, 2 recommendations, 205 honor points.
Joined APSense since, July 13th, 2020, From Jaipur, India.

Created on Sep 30th 2020 05:28. Viewed 321 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.