Articles

How to Reuse Old Clothes in Hindi

by Bani Raj Blogger

हम अक्सर जब भी कपड़े खरीदते हैं तो हम उन्हें बहुत प्यार से रखते हैं लेकिन जब यहीं कपड़े पुराने हो जाते हैं। तो हम उन्हें अपनी वॉडरोब से हटा देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके यहीं पुराने कपड़े आपके कितना काम आ सकते हैं। आप इनसे अपनी ड्रेस तैयार कर सकती हैं। या फिर अपनी बोरिंग सी ड्रेस को इंटरेस्टिंग बना सकती हैं। आज हमारा ये आर्टिकल भी Ways To Give Your Old Clothes a Refreshing New Look के बारे में है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपने कपड़े को फेकने के बजाय संजो कर रखना शुरू कर देंगी और अपने कपड़ों को देंगी एक नया रिफरेशिंग लुक जिसको पहनने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत नजर आने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर आप कैसे अपने पुराने कपड़ों को दोबारा से यूज में ला सकती हैं।

टीशर्ट को दे नया लुक
अगर आप अपनी पुरानी सिंपल सी टीशर्ट को पहन-पहन कर पुरी तरह से बोर हो चुकी हैं। तो आपको उसको नया लुक दे सकती हैं। आप उन पर अपना पसंदीदा लोगो (LOGO) लगाएं, या फिर फ्लॉवर वाला लोगो (LOGO) या किसी भी तरह का फेबरिक लगा सकती हैं । ये आपकी टी -शर्ट को पूरी तरह से नया लुक देने में मदद करेगा जिसे पहनकर आप और भी ज्यादा सुंदर दिखने वाली हैं।

शॉर्ट्स में लेस
अपने पुराने शॉर्ट्स को नया लुक देने के लिए आप उसमें नीचे की तरफ लेस लगाएं। इससे आपके शॉर्ट्स (Shorts) को नया लुक भी मिलेगा और ये पहनने पर और भी ज्यादा अच्छा लगेगा। तो इस बार अपने पुराने शॉर्ट्स को बहाने के बजाये ये नई ट्रिक अपनाइये जो आपके कपड़े और रुपये दोनों ही बचाएगा।

टी शर्ट से स्कर्ट

आप अपनी टी शर्ट (T-Shirt)से स्कर्ट भी बना सकती हैं। जी हां, ये दिखने और पहनने में काफी बेहतरीन लगेगी। तो अगर आपकी टी शर्ट पुरानी हो गई है जिसे पहनते-पहनते आप बोर हो चुकी हैं तो आपके पास उसे स्कर्ट बनाने का भी आइडिया है। यकिन मानिये आपके सिवा किसी और को जरा भी शक नहीं होगा कि आपने अपनी टीशर्ट को स्कर्ट के तरह इस्तेमाल किया है।

डाई और ब्लीच भी है ऑप्शन
आप अपने पुराने कपड़ों को नया लुक देने के लिए डाई और ब्लीच का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके पुराने कपड़े नए दिखने लगेंगे और आप उसे जहां चाहे जैसे भी पहन सकती हैं। अगर आपके पास डेनिम के कपड़े हैं जिनके रंग निकल गए हैं तो आप उसे ब्लीच करा सकती हैं। ये एक अच्छा ऑप्शन रहेगा डेनिम कपड़ों के लिए। वहीं अगर आप अपनी टीशर्ट या किसी अन्य तरह के कपड़ों को दोबारा से इस्तेमाल में लाना चाहती हैं तो आप उस पर डाई करा सकती हैं। आप उन पर अपने पसंद का कोई भी डाई करा सकती हैं। आप उन पर दो अलग-अलग तरह के डाई को भी यूज कर सकती हैं। क्यों है न ये एक दम सही आइडिया।

पुरानी लेगिंग से बनाएं क्रॉप टॉप

आप अपनी पुरानी लेगिंग (Legging) को भी दोबारा से इस्तेमाल में ला सकती हैं। इसके लिए आप लेगिंग के क्रोच को गोलाई में काट लीजिये। अब वो आपकी नेक का काम करेगी और उसकी लेंथ आपकी स्लीव्स। बस आपका क्रॉप टॉप पूरी तरह से तैयार है।



Sponsor Ads


About Bani Raj Advanced   Blogger

80 connections, 3 recommendations, 212 honor points.
Joined APSense since, September 20th, 2018, From Delhi, India.

Created on Jun 10th 2019 01:38. Viewed 205 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.