B.Com Course करके बढ़ाएं अपने Career की Net Profit

हरपल
बदलती व्यापार एवं कॉमर्स की दुनिया में योग्य व प्रोफेशनल कॉमर्स स्नातकों की
मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है।एसजीटी विश्वविद्यालय का वाणिज्य और प्रबंधन संकाय (Faculty
of Commerce & Management) इस बदलती दुनिया के
अनुसार उच्चतम गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस संकाय के
अंतर्गत B.Com Course संचालित
होता है। यदि आप कॉमर्स के फील्ड में
करियर बनाना चाहते हैं फिर यह कोर्स आपके लिए बहुत मददगार है।
SGT
University ही क्यों चुने
SGT University
बी कॉम कोर्स के साथ Tally
की भी शिक्षा देती है। इसका कॉलैबरेशन CIMA(Chartered
Institute of Management Accountants),UK के साथ है। एसजीटी
विश्वविद्यालय विश्व स्तरीय शैक्षणिक वातावरण और प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करता
है ,जिससे छात्र इंडस्ट्री
में उन्नती कर सकें। यहां पर प्रतिष्ठीत संस्थानों से जुड़े रहे विश्वस्तरीय
शिक्षक अपनी सेवाएं देते हैं। वे छात्रों को शैक्षणिक,
व्यावहारिक
प्रशिक्षण और सांस्कृतिक गतिविधियाँ में समान अवसर प्रदान करते हैं। जिससे वो
छात्रों को इंडस्ट्री के नए नेतृत्वकर्ता के रूप में निर्मित कर सकें। इसके लिए विश्वविद्यालय में
उपलब्ध निम्न सुविधाओं से विशेष सहायता मिलती है-
स्टूडेंटकेन्द्रितएजुकेशनसिस्टम
यहां कोर्सों को विशेष रूप से उद्योगों
(इंडस्ट्री) व अन्य रोजगार क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने और छात्रों को
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के
लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। विश्वविद्यालय का FRICS
(फ्लेक्सिबल रिसर्च इंटीग्रेटेड क्रेडिट सिस्टम)
छात्रों को अपनी रुचि के विषयों को चुनने का अधिकार देता है। पाठ्यक्रमों को सबसे
उन्नत शिक्षण प्रणालियों जैसे- प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (PBL),
रिसर्च
बेस्ड लर्निंग (RBL)
एवंकोऑपरेटिव लर्निंगसाथ ही नवीनतम लर्निंग टूल्स और लर्निंग मोड्स को
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बड़े ही सावधानीपूर्वक बनाया गया है। क्लास-रूम और
लैब आधुनिक संयत्रों से सुसज्जित हैं ताकि नवीनतम शिक्षण को सुविधाजनक बनाया जा
सके।
बेहतरीन
इंफ्रास्ट्रक्चर
SGT University सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमें अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब और पूरी तरह Wi-Fi सक्षम परिसर शामिल हैं। पुस्तकालय में न केवल पाठ्य पुस्तकों, संदर्भ पुस्तकों और पत्रिकाओं के नवीनतम संग्रह है, बल्कि बेहतरीन ई-लर्निंग टूल्स भी मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त इसका 'बुक-बैंक सिस्टम' एक बहुत ही अनूठी विशेषता है, जो छात्रों को पूरे सेमेस्टर के लिए एक बार में पाठ्य पुस्तकों को उधार लेने की अनुमति देता है। इन सुविधाओं के अलावा स्टूडेंट्स छात्रावास, मेस सेवाओं, चिकित्सा सेवाओं, खेल परिसर, केंद्रीय पुस्तकालय, परिवहन सेवा जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
B.Com
करनेके लिए न्यूनतम योग्यता
बीकॉम कोर्स के लिए कोई भी स्टूडेंट योग्य है, जिसने किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कम से कम 40% मार्क्स के साथ पास किया है। B.Com तीन वर्षों का Course है। जिसमे 6 सेमेस्टर होते हैं।
किन
पदों के लिए मिलेगी जॉब
B.Com Course के
बाद इस फील्ड में अनेक कैरियरऑप्शन हैं। किसी भी ऑर्गनाइजेशन या कंपनी में आप
निम्न पदों पर जॉब कर सकते हैं, जैसे-
·
एकाउंटेंट
·
ऑडिटर
·
कंसलटेंट
·
कंपनीसेक्रेटरी
·
बिजनेसएनालिस्ट
·
फाइनेंसऑफिसर
·
सेल्सएनालिस्ट
·
जूनियरएनालिस्ट
·
टैक्सअकाउंटेंट
·
बिजनेसडेवलपमेंट ऑफिसर
·
इकोनॉमिस्ट
·
स्टॉकब्रोकर
कहां
मिलेगी जॉब
एक बी कॉम स्नातकको मुख्य रूप से निम्न
क्षेत्रों में काम करने वाले संस्थानों में जॉब मिलती है-
Ø एजुकेशनलइंस्टीट्यूट
Ø बिजनेसकंसलटेंसी
Ø पब्लिकएकाउंटिंगफर्म
Ø फॉरेनट्रेड
Ø पालिसीप्लानिंग
Ø बजटप्लानिंग
Ø बैंक
Ø मर्चेन्टबैंकिंग
Ø इन्वेस्टमेंटबैंकिंग
Ø मार्केटिंग
प्लेसमेंट
एवं इंटर्नशिप
एसजीटी यूनिर्वसिटी का कॉर्पोरेट रिसोर्स
सेंटर (सीआरसी) सभी प्रकार के प्रशिक्षण (ट्रेंनिंग) और प्लेसमेंट से संबंधित
गतिविधियों पर ध्यान रखता है। छात्रों के कॉर्पोरेट रूझान का ध्यान रखते हुए विशेष
क्रेडिट पाठ्यक्रम विकसित किए गए हैं जिसमें स्किल डेवेलपमेंट और व्यक्तित्व विकास
के सेसन शामिल हैं। जिसमें संचार कौशल (कम्यूनिकेशन स्किल),
साक्षात्कार
कौशल (इंटरव्यू स्किल) और ग्रुप-डिस्कसन स्किल को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया
जाता है क्योंकि ये आज के पेशेवरों की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। इंटर्नशिप सहायता
कार्यक्रमों, प्री-प्लेसमेंट वर्कशॉप,
इंडस्ट्रीयल
ट्रिप्स के दौरान छात्रों को विशेषज्ञों द्वारा सफलता के गुरूमंत्र दिए जाते हैं।
एसजीटी यूनिवर्सिटी का प्रमुख उद्देश्य
छात्रों को जिज्ञासु, रचनात्मक
व आत्मविश्वासी बनाना है ताकि वो एक अलग मुकाम हासिल कर सकें। यहां पर प्रदान की
गई शिक्षा के कारण आज यहां के छात्रों ने विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
Comments