Articles

BB Junior से करें अपने बच्चे का भविष्य उज्जवल

by Priya Jain Business Consultant

किसी के भी लिए सही करियर ऑप्शन का चुनाव कर पाना आसान नहीं होता है। कई बार किसी कोर्स में एडमिशन लेने के बाद समझ में आता है कि वह कोर्स तो आपके लिए बना ही नहीं है। यह उधेड़बुन बच्चों को अक्सर होती है। उन्हें समझ ही नहीं आता कि उनके करियर के लिए क्या सही और क्या गलत है। कई बार वो दूसरे बच्चों को देख उनके जैसा करियर चुन लेते हैं तो कई बार परिवार का दबाव उन्हें अनचाहा करियर चुनने पर विवश कर देता है जिसके कारण बच्चे अपने करियर में सही ग्रोथ नहीं कर पाते और बाद में निराश हो कर रह जाते हैं। बच्चों की इसी निराशा को दूर करने और उन्हें सही करियर ग्रोथ देने के लिए बड़ा बिज़नेस जूनियर आया है जिससे जुड़कर बच्चे अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं। हर बच्चा दूसरे से अलग होता है इसलिए बड़ा बिज़नेस जूनियर (BB Junior) आपके बच्चे की रुचि और पर्सनेलिटी को समझते हुए उसके सामने कई करियर ऑप्शन रखता है। कहा जाता है कि अगर किसी पेड़ की जड़ें मज़बूत होती हैं तो वह पेड़ बहुत अच्छे फल देता है। बड़ा बिज़नेस जूनियर भी बच्चों की जड़ों को मजबूत करने का काम करता है। अगर आपको भी अपने बच्चे के भविष्य की चिंता सता रही है तो अब आपकी इस चिंता पर पूर्ण विराम लगाने आ गया है बड़ा बिज़नेस जुनियर। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बड़ा बिज़नेस जूनियर कैसे बच्चों के करियर को सही आकार देने और बड़ी ग्रोथ हासिल करने में मदद करता है। 


क्या है बड़ा बिज़नेस जूनियर

बड़ा बिजनेस जूनियर एक ऐसा मंच है जहां आपके बच्चे का सॉफ्ट स्किल्स (Soft Skills Learning) डेवेलोप करने  के अलावा उसे अपने लक्ष्यों को समझने और उसे हासिल करने के लिए सक्षम बनाया जाता है। बड़ा बिज़नेस जूनियर का लक्ष्य बच्चों को एक्सपर्टस के माध्यम से शिक्षा के साथ आजीवन शिक्षार्थी के रूप में तैयार करना है जो उन्हें अपने दिमाग को बढ़ाने में मदद करेगा और परिणामस्वरूप जीवन के सभी पहलुओं में विजेता बनाएगा। बड़ा बिज़नेस जूनियर सिर्फ एग्जाम तक ही स्टूडेंट्स की मदद नहीं करता बल्कि एग्जाम के बाद भी मदद करता है। साथ ही यह सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से भी जुड़ा हुआ है। यह केवल गणित और विज्ञान ही नहीं बल्कि बच्चों की सभी विषयों की तैयारी करवाने में मदद करता है।


एक ही जगह मिलती है सारी जानकारी

बड़ा बिज़नेस जूनियर (BB Junior) से जुड़कर बच्चे हर विषय की जानकारी एक साथ प्राप्त कर सकते हैं। यहां परीक्षा की तैयारी के लिए 3 हज़ार से अधिक किताबें उपलब्ध हैं। यह 15 राज्यों की बोर्ड परीक्षा को कवर करता है। बड़ा बिज़नेस जूनियर से जुड़कर आपको महंगी किताबों को खरीदने की कोई ज़रूरत नहीं है। यहां आपको सभी किताबें आसानी से मिल जाएंगी। बड़ा बिज़नेस जूनियर की सबसे विशेष बात यह है कि यहां पढ़ाई (Academic Learning) केवल अंग्रेजी माध्यम में ही नहीं बल्कि हिंदी में भी उपलब्ध है। आप हिंदी, इंग्लिश किसी भी भाषा में अध्ययन कर सकते हैं।


क्विज़ और कई तरह की एक्टिवीटी है मौजूद

बड़ा बिज़नेस जूनियर बच्चों को केवल किताबी शिक्षा  ही उपलब्ध नहीं करवाता बल्कि यह कई तरह की एक्टिविटी का भी आयोजन करता है। इस लर्निंग प्लेटफॉर्म (Learning Platform For Students) से बच्चे का हर तरह से विकास हो सकेगा। जिसमें क्विज़, मैंटल मैथ्स,ड्रैग एंड ड्रॉप्स जैसी कई गतिविधियां भी मौजूद है जिससे बच्चों का मानिसिक विकास और अच्छे ढंग से हो पाता है। इससे बच्चे केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रह जाते बल्कि सामाजिक ज्ञान और विषयों की जानकारी भी पाते हैं जिससे वो आज के बढ़ते कॉम्पिटिशन और बदलावों का सामना आसानी से करने के लिए तैयार हो पाते हैं। यही एक्टिविटीज़ हर सप्ताह कराई जाती है। क्विज़ पूरा करने के लिए एक तय समय दिया जाता है जिससे बच्चे तय समय के अंदर कार्य करना सीख सकते हैं। यह उन्हें भविष्य की परीक्षाओं के लिए अभी से तैयार करता है। यही नहीं यहां 3 हज़ार से अधिक गेमिंग एक्टिवीटी भी मौजूद है जो बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास करने में मदद करती हैं। यह सब विजुअस इफेक्ट्स के साथ उपलब्ध है।

 

21 वीं सदी के फ्रेमवर्क हैं मौजूद

बड़ा बिज़नेस जूनियर में 21 साल (K-12) तक के बच्चों  के लिए 21 फ्रेमवर्क मौजूद हैं जो दो भागों में विभाजित है। एक भाग चौथी से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए है और दूसरा 9वीं से 12 वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए है। इसमें पर्सनेल्टी डेवलपमेंट, टाईम मैनेजमेंट, पब्लिक स्पीकिंग, यूट्यूबर कैसे बनें, टीम वर्क, इंग्लिश स्पीकिंग और परीक्षा के दबाव को कम करने जैसे कई विषयों को कवर किया जाता है। यहीं नहीं इसमें बच्चों को भविष्य का आंत्रप्रन्योर बनने के लिए भी तैयार किया जाता है।  जो बच्चे बिज़नेस करना चाहते हैं उन्हें बिज़नेस की हर बारीकियां सीखाई जाती है जिसके जरिए वह अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं।


कुल मिलाकर देखा जाए तो बड़ा बिज़नेस जूनियर बच्चों के लिए एक सुनहरा मौका है अपने करियर को नया आकार देने के लिए। जो बच्चें अपने करियर में कुछ करना चाहते हैं, कुछ बनना चाहते हैं, उनकी इस प्रतिभा को पहचानने का काम बड़ा बिज़नेस जूनियर कर रहा है। आप इस ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) से अपने बच्चों को जोड़कर उनके करियर को एक सही दिशा दिखा सकते हैं। बड़ा बिज़नेस जूनियर से जुड़कर बच्चे अपने करियर में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। बड़ा बिज़नेस जूनियर में लॉग इन करने पर प्रत्येक बच्चे की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध हो जाती है जिसे आप ट्रेक कर सकते हैं और अपनी कमियों को दूर कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

Source: https://hindi.badabusiness.com/education/make-your-childs-future-bright-with-bb-junior-10520.html


Sponsor Ads


About Priya Jain Advanced   Business Consultant

38 connections, 0 recommendations, 124 honor points.
Joined APSense since, April 6th, 2021, From Delhi, India.

Created on May 24th 2022 04:12. Viewed 223 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.