Articles

Bada Business Community App से आएगी बिज़नेस में बड़ी ग्रोथ

by Priya Jain Business Consultant

क्या आप एक बिज़नेसमैन हैं ? क्या आप अपने बिज़नेस को बड़ी सफलता दिलाने के लिए आए दिन नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं? लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि इन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए तो आज का यह लेख आपके लिए ही है। इसमें हम बताने जा रहे हैं एक ऐसे ऐप के बारे में जहां एक ही जगह पर बिज़नेसमैन, इंटरप्रेन्योर , स्टूडेंट, स्टार्टअप ओनर अपनी बात रखते हैं। आज के समय में अधिकांश लोग अपने बिज़नेस (Business) को आगे बढ़ाने के लिए टेक्नॉलॉजी का सहारा ले रहे हैं जिसमें से मोबाइल ऐप सबसे अच्छा और आसान विकल्प बन कर उभरा है। भारत में 90 प्रतिशत लोग एंड्रोइड मोबाइल के उपभोक्ता हैं। वहीं IAMAI-Kantar Cube की रिपोर्ट की मानें तो साल 2025 तक मोबाइल यूजर का यह आंकड़ा 900 मिलियन तक हो जाएगा। इसलिए ज्यादातर सफल बिजनेसमैन मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए मोबाइल ऐप का सहारा लेते हैं।

क्या है Bada Business Community App

आज का युग डिजिटल युग है। एक ब्रांड मार्केट में अपनी उपस्थिति तब ही बना सकता है जब वह अपने लक्षित दर्शकों तक पहुँचता है। आज एक ओर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंकडिन जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की झड़ी लगी हुई है जहां लोग मनोरंजन के लिए समय बिताते हैं। इन सभी प्लेटफॉर्म के अलग-अलग मायने हैं। लेकिन जिस तरह हर ग्राहक आपका ग्राहक नहीं होता है उसी तरह हर मंच आपके बिज़नेस के लिए नहीं होता है। लेकिन अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म आ गया है जहां आपको सिर्फ आप ही के तरह के लोग मिलेंगे। बड़ा बिज़नेस कम्युनिटी ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बिज़नेसमैन, इंटरप्रेन्योर, स्टूडेंट, स्टार्टअप ओनर,सोलोप्रेन्योर अपनी बात रखते हैं। जहां आप उनके अनुभव से काफी कुछ सीख सकते हैं और अपने बिज़नेस पर लागू कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो बड़ा बिज़नेस कम्युनिटी ऐप  पर आप बिज़नेस से जुड़ी हर समस्या का सामाधान पा सकते हैं। यहां आप बिज़नेस का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप पर इंवेस्टर से लेकर कंज्यूमर तक, स्टार्टअप (startup india) से लेकर सेल्स तक, बिजनेस में आ रही दिक्कतों का समाधान ढूंढ सकते हैं। इस एक ऐप के जरिए आप अपने बिज़नेस को अच्छी ग्रोथ दिलाने के लिए दूसरों से मदद ले सकते हैं।

बिज़नेस बढ़ाने में कैसे मदद करता है कम्युनिटी ऐप?

स्टार्टअप हो या कोई बड़ी कंपनी, कोई भी संगठन अपने लक्ष्यों को तभी प्राप्त कर सकता है जब उसकी मैनपावर एक साथ काम करे और अपनी भूमिका पूरी तरह से निभाए। इस ऐप पर आज कई बिलेनियोर प्रोफेसर मौजूद हैं जो मास्टर क्लास में बिज़नेस की बारीकियों को सीखाते हैं। इस कम्युनिटी ऐप के जरिए आपको फ्री मास्टर क्लास से जुड़ने का मौका मिलता है जहां अपने-अपने फील्ड के विशेषज्ञ अपने जीवन के अनुभव साझा करते हैं। साथ ही वह आपको बिज़नेस में आने वाली दिक्कतों से रूबरू कराते हैं जिससे आप पहले से ही मानसिक रूप से तैयार रह कर अपने बिज़नेस के लिए रणनीति बना सकते हैं साथ ही कई online business ideas भी आप यहां पा सकते हैं। यहां आप वीडियो एडिटिंग से लेकर डेटा मैनेजमेंट, सेल्स तकनीक से लेकर डिजिटल मार्केटिंग तक मास्टरक्लास से फ्री में कुछ भी सीख सकते हैं।

बड़ा बिज़नेस कम्युनिटी ऐप से आप अपना खुद का नेटवर्क भी बना सकते हैं। बड़ा बिजनेस कम्युनिटी ऐप आपको अपना नेटवर्क बनाने में मदद कर सकता है जहां आप आसानी से अपना ज्ञान और जानकारी लोगों से साझा कर सकते हैं।  जब आप समान लक्ष्य वाले लोगों से जुड़ते हैं और उन्हीं की तरह बातें करते हैं तो आपको फॉलो करने वालों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ती है। अपने दोस्तों रिश्तेदारों को इस ऐप को रेफर करने से आप पॉइंट अर्न करते हैं जिससे आप अपनी प्रोफाइल बूस्ट कर सकते हैं।

यह ऐप आपको रिलेवेंट कंटेंट प्रोवाइड करती है जिससे आपकी पसंद के ही अनुसार आपको कंटेंट दिखाई देता है और अपने पसंद का कंटेंट देखकर आप उससे काफी कुछ सीख सकते हैं।

बड़ा बिज़नेस कम्युनिटी ऐप न केवल आपको बिज़नेस की हर जानकारी देने में मददगार साबित हो सकता है बल्कि आप इससे जुड़कर अपने बिज़नेस के ज्ञान को भी बड़ा सकते हैं। आप यहां कई विशेषज्ञों से भी मिल सकते हैं। इसके साथ जुड़कर आप अपने बिज़नेस को बड़ा बना सकते हैं।  लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं।

इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं,  स्टूडेंट हैं, या बिजनेस स्टार्ट करना चाह रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको मदद मिले तो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना किमती समय नष्य ना करें और अभी ही Bada Business Community App को डाउनलोड करें। जहां आप को बिज़नेसमैन, इंटरप्रेन्योर, स्टूडेंट, स्टार्टअप ओनर,सोलोप्रेन्योर एक ही जगह पर अपना अनुभव साझा करते मिलेंगे। जिनके अनुभव से आप अपने बिजनेस की प्लानिंग कर सकते हैं और आगे की रणनीति बना सकते हैं।

Source: https://hindi.badabusiness.com/business-motivation/growth-in-business-will-come-from-bada-business-community-app-10396.html


Sponsor Ads


About Priya Jain Advanced   Business Consultant

38 connections, 0 recommendations, 124 honor points.
Joined APSense since, April 6th, 2021, From Delhi, India.

Created on May 4th 2022 06:26. Viewed 266 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.