Articles

पानी बचाने के उपाय बताकर हर महीने 50 हज़ार कमाते हैं नीरज, आप भी कर सकते हैं ऐसा

by Sunny Sahu Web Developer & Designer

नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की आधी आबादी यानी 60 करोड़ लोगों के पास पीने का पानी नहीं है और कई बड़े शहरों में ग्राउंडवॉटर केवल दो साल में ख़त्म हो जाएगा. ये हालात देश के सामने एक बड़े जल-संकट जैसे होंगे. इन सब को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार लगातार इस ओर अपना फोकस बढ़ा रही है. ऐसे में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के एक्सपर्ट्स की जरूरत बढ़ती जा रही है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के पांडव नगर में रहने वाले नीरज कुमार भी कर रहे है. पिछले पांच साल से वह इस तरह के प्रोजेक्ट्स बना रहे है. वो ज्यादातर डीडीए, और रेजिडेंशियल सोसाइटी के प्रोजेक्ट करते हैं. इसके अलावा कई जगह जाकर लोगों को वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए सलाह भी देते हैं. इन सब कामों कर नीरज 50 हजार रुपये प्रति महीने तक कमा लेते हैं.

बन गए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग एक्सपर्ट- नीरज पिछले पांच साल से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बाताया कि शुरुआत में वो कनवेंशनल (पुराने) तरीके से प्रोजेक्ट बनाते थे. इसमें एक पाइप को जमीन में बोरिंग करके डाला जाता था. बिल्डिंग में इस प्रोजेक्ट पर कुल खर्च 10-12 लाख रुपये आता था, लेकिन अब चीजें बदल गई है. फिलहाल मॉड्युलर रेन हार्वेस्टिंग होती है. इस टेक्नोलॉजी पर खर्च घटकर 8-9 लाख रुपए आ गया है. हालांकि, नीरज बताते हैं कि उन्होंने इसकी कोई पढ़ाई नहीं की है. ये सब जानकारी एक्सपीयरेंस के आधार पर आई है. फिलहाल इसके जरिए वह सालाना 6 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. (ये भी पढ़ें-मामूली फीस देकर बनें मॉडर्न टीचर, 3 घंटे पढ़ाकर कमाएं 40 हजार/महीना)

Read more : 

http://sunnywebmoney.com/2018/07/02/पानी-बचाने-के-उपाय-बताकर-ह/


Sponsor Ads


About Sunny Sahu Magnate I   Web Developer & Designer

4,009 connections, 53 recommendations, 8,708 honor points.
Joined APSense since, July 29th, 2014, From Bhopal, India.

Created on Jul 2nd 2018 03:06. Viewed 532 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.