5 Low Investment Business Ideas from You Can Start Your Venture: कम इनवेस्टमेंट वाले बिज़नेस आइडियाज
by Priya Jain Business Consultantहर व्यक्ति अपने खुद के बिजनेस का सपना जरूर देखता है. आपका भी ड्रीम होगा
कि आपका खुद का कोई अच्छा व्यापार हो, लेकिन कभी व्यापार में लगने वाली भारी पूंजी
खुद के बिजनेस का ख्याल मन से निकाल देती है तो कभी अच्छा बिजनेस प्लान नहीं होने
की वजह, आपके कदम बिजनेस की शुरुआत से पीछे
खींचने का काम करती है. लेकिन अगर आप कम इनवेस्टमेंट वाले स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप
प्लान (Small
Business Startup Plan) की खोज कर रहे हैं तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Best Startup Business Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी
शुरुआत आप कम इनवेस्टमेंट के साथ भी कर सकते हैं. ये कुछ ऐसे बिजनेस
आइडियाज हैं, जिनमें कम पूंजी का निवेश होगा और आप लोन लेने या कर्ज लेने से
भी बच जाएगें और अपना व्यवसाय शुरू कर पाएंगे.
1) 1. क्लोदिंग बिजनेस (Clothing Business)
कपड़े का व्यवसाय सबसे उत्तम और मुनाफे वाला बिजनेस माना जाता है और अगर
आपको अच्छे डिजाइन की समझ है, तब तो यह और भी अच्छी बात है. अच्छे डिजाइनिंग क्लोथ
की आपकी समझ ही आपके क्लोदिंग बिजनेस को स्थापित करने में आपकी मदद करेगी. आप किसी
रिटेलर से संपर्क कर कुछ कपड़ों का चयन कर सकते हैं. इसके बाद ई-कॉमर्स साइट
अमेजॉन (Amazon), इबेय (ebay) या फ्लिपकार्ट (Flipkart) की मदद से क्लोदिंग बिजनेस
का श्रीगणेश कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप चाहे तो खुद की साइट क्रीएट करके भी
अपने क्लोदिंग बिजनेस को ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस की शुरुआत के लिए
आपको 20 से 30 हजार के बजट की जरूरत होगी.
2) 2. ड्रोपशिपिंग बिजनेस (Drop shipping Business)
जरूरत नहीं है कि बिजनेस की शुरुआत के लिए आपके पास एक बड़ा सा ऑफिस सेटअप
हो और कुछ कर्मचारी आपके काम को पूरा करें. आप घर पर बैठ कर भी अपने व्यापार की
नींव ड़ाल सकते हैं और अपनी पसंददीदा जगह पर बैठकर अपने काम को पूरा कर सकते हैं.
ड्रोप शिपिंग का बिजनेस ऐसा ही बिजनेस है, जिसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन
सेल करते हैं, लेकिन आपके पास प्रोडक्ट्स का स्टॉक नहीं होता है, लेकिन आपको
कस्टमर द्वारा प्लेस किया गया आर्डर, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, होलसेलर या रिसेलर को
भेजना होगा. इसके बाद वही ऑर्डर कस्टमर तक पहुंच जाएगा. इसमें आपका मुनाफा कुछ
प्रतिशत मार्जिन के तौर पर होता है. इस बिजने की शुरुआत में भी आपको कम लागत की
जरूरत ही होती है. आपके पास एक लैपटॉप, इनटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए और साथ ही
आपको इस बिजनेस की अच्छी समझ भी होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि इस बिजनेस के
बारे में अच्छी तरह से अध्ययन भी एक बार कर लें.
3) 3. कपड़े की पॉलीथिन बनाने का बिजनेस (Cloth Polythene Making Business)
पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक के बैन पर काम किया जा रहा है.
प्लास्टिक पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने कप-प्लेट को कपड़े या फिर कागज की वस्तुओं
के साथ बदला जा रहा है. यही पर आप भी अपने व्यवसाय का अच्छा अवसर तलाश कर सकते
हैं. आप कपड़े की पॉलीथिन बनाने के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस की
शुरुआत के लिए आपको 20 से 30 हजार तक की लागत लगानी होगी और फिर यह बिजनेस आपको
मोटी कमाई उतपन्न कर दे सकता है. इसमें आपको एक मशीन के साथ ही रॉ मेटिरियल की
आवश्यकता होगी और फिर इसकी मार्केटिंग कर आप पैसा जुटा सकते हैं.
4) 4. होम कैंटिन बिज़नेस (Home Canteen Business)
अगर आप लाजवाब कुकिंग का हुनर रखते हैं तो आप उसी हुनर को कमाई के एक अच्छे
जरिए में भी बदल सकते हैं. होम कैंटिन की शुरुआत कर आप अपने लिए कमाई के रूप में
अच्छा साधन बना सकते हैं.
यह भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया (Best
Small Business to Start) है. इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको पहले रिसर्च करनी चाहिए. अगर आपके
आस-पास ऑफिस या फिर कॉलेज या हॉस्टल हैं तो आपको उनसे संपर्क कर सैंपल के तौर पर
कुछ टिफिन पहुंचाने चाहिए. इसके बाद धीरे-धीरे अपने इस व्यापार को विस्तार देने का
काम किया जा सकता है. इस बिज़नेस में शुरुआत में आपको 10 हजार तक की इनवेस्टमेंट
की जरूरत होगी.
5) 5. टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस (T-Shirt Printing Business)
प्रिंटेड टी-शर्ट लोगों द्वारा बाजार
में काफी पसंद की जाती है. आप टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस का आरंभ भी कर सकते हैं.
बशर्तें आप युवाओं के बीच पसंद किए जाने वाले डिजाइन की अच्छी समझ रखते हों. इसके
लिए बनी-बनायी टी-शर्ट थोक के दाम में खरीद कर उन्हें अच्छे डिजाइन से प्रिंट करा
सकते हैं, लेकिन अगर आप खुद भी प्रिंट करना जानते हैं तो यह और भी अच्छी बात है.
आप खुद से प्रिंट कर भी टी-शर्ट प्रिंटिंग के व्यवसाय का शुभारंभ कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको 20 से 40 हजार की पूंजी
की आवश्यकता होगी.
कम लागत वाले ये कुछ व्यवसाय हैं, जो आपके लिए
मुनाफे वाले बिजनेस साबित हो सकते हैं और आपको अच्छी कमाई कमाकर दे सकते हैं. आपको
बस बिजनेस की शुरुआत से पहले अच्छी रिसर्च करनी होगी और किसी भी बिजनेस की शुरुआत
से पहले कुछ रणनीतियों को जरूर अपनाना चाहिए, तभी आप इन व्यापार को सफलता दिला
सकते हैं.
इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही
जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving
Course के
माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना
सकते हैं.
Sponsor Ads
Created on Jul 20th 2021 01:41. Viewed 328 times.