Articles

इन लक्षणों से पहचाने कहीं आपको भी तो नहीं है थायराइड कैंसर

by GoMedii Technologies Health Consultant

थायराइड कैंसर महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है। लेकिन यह बीमारी पुरुषो में भी हार्मोन्स की गड़बड़ी के कारण हो सकती है। थाइरोइड में जब गाँठ बन जाती है, तो वह थाइरोइड कैंसर का रूप ले लेती है।

 

अगर आपके गले में सूजन नजर आये तो उसे अनदेखा करे, हो सकता यह थायराइड कैंसर का लक्षण हो। इस बीमारी का इलाज शुरुआत में ही करा लेना बेहतर होता है, नहीं तो बाद में यह जानलेवा भी हो सकता है।


See Also: Buy medicine online India


थायराइड कैंसर के लक्षण:



·         गर्दन में गांठ होना,
·         बोलने में परेशानी होना,
·         सांस लेने में होती है परेशनी,
·         निगलने और खाने में भी परेशानी होना,
·         गर्दन में दर्द होना,
·         लिम्फ नोड्स बढ़ने लगता हैं,
·         आवाज में भारीपन,
·         गले में गिल्टी महसूस होना,
·         लगातार कफ आना,
·         थायराइड कैंसर के जोखिम कारक

·

See Also: medicine online


एंडोक्राइन थायराइड कैंसर का सबसे आम प्रकार है।


·         पारिवारिक इतिहास होना,
·         स्तन कैंसर का इतिहास ,
·         विकिरण जोखिम का इतिहास,
·         थायराइड कैंसर होने की सबसे अधिक संभावना 40 साल की उम्र के बाद होती है।

       एंडोक्राइन थायराइड कैंसर का सबसे आम प्रकार है।


थायराइड कैंसर के प्रकारों में शामिल हैं:


·         पैपिलरी थायरॉयड कैंसर,
·         मेडुलरी थायरॉयड कैंसर,
·         कूपिक थायराइड कैंसर,
·         एनाप्लास्टिक थायरॉयड कैंसर,
·         थायराइड लिम्फोमा,
·         खांसने के दौरान खून का निकलना,


See Also: Pharmacy Online 


थायराइड कैंसर का निदान:

 

थायराइड कैंसर के निदान के लिए प्रयोग किए जाने वाले लैब परीक्षणों और प्रक्रियाओं में शामिल हैं:

 

एक थायरोग्लोबुलिन परीक्षण, जो पैपिलरी या कूपिक कैंसर के लिए उपयोग किया जाता है


·         थायरॉयड का एक अल्ट्रासाउंड
·         एक थायरॉयड स्कैन
·         एक थायराइड बायोप्सी
·         रक्त में कैल्शियम का स्तर
·         रक्त में फॉस्फोरस का स्तर
·         रक्त में कैल्सीटोनिन का स्तर


See Also: buy medicine online

थायराइड कैंसर से बचने के लिए इन बातो का रखे ख्याल:


भोजन में आयोडीन नमक का प्रयोग करना चाहिए.

सोयाबीन और सोया से बनी चीज़े, दूध, अंडा, और अखरोट का सेवन करना चाहिए.

इन चीजों का सेवन करने से बचे, जैसे की - पत्ता और फूल गोभी, खट्टा, दही, नीबू, अचार, शलगम, फलों के रस, ब्रेड,पास्ता, चावल आदि.


Related Post: 

क्या है थायराइड कैंसर के लक्षण – जाने इसके कारण और इससे बचने के उपाय






Sponsor Ads


About GoMedii Technologies Advanced     Health Consultant

47 connections, 0 recommendations, 154 honor points.
Joined APSense since, November 6th, 2018, From Noida, India.

Created on Mar 11th 2019 07:52. Viewed 544 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.