Articles

यात्रा सेवाओं के लाभ और आय के स्रोत

by Mishra Travel Reliable & Safe Travel Services

किसी ने कहा है कि अगर जिंदगी को अच्छे से समझना है तो अपना सामान बांधिए और घूमने निकल जाइये। वैसे आपको बता दें कि हमारे पूर्वज आदिमानव घूमक्कड़ ही हुआ करते थे और वे खाने और जीने

के लिए दुनिया की सैर किया करते है। फिर बाद में जैसे-जैसे सभ्यता का विकास हुआ वैसे-वैसे इंसानों ने एक ही जगह रहना शुरू कर दिया। लेकिन आज समय बदल गया है अब इंसान रहना तो एक ही जगह चाहता है लेकिन घूमना पूरी दुनिया चाहता है। 

आज घूमना और घूमाना एक बेहतरीन करियर ऑप्शन बन गया है। हर साल दुनिया के करोड़ो लोग दुनिया के कई हिस्सों में घूमने जाते है। अगर आपको भी घूमने और घूमाने को शौक है तो ट्रेवल और टूरिज्म आपके लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। एक खबर के मुताबिक भारत का ट्रेवल बाजार 2020 तक 48 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। इसलिए इस क्षेत्र में आने वाले समय में जॉब्स के कई अवसर उपलब्ध होंगे। इंनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन ने पूरी दुनिया का ध्यान भारत की तरफ खींचा है। जिस वजह से दुनिया का हर आदमी भारत दर्शन पर आना चाहता है। 

अगर आप भी घूमने और घूमाने के शौकिन है तो आपके लिए ये एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। इस फिल्ड में आने के लिए आपकी किसी भी फॉरेन लैंग्वेज या फिर अंग्रेजी भाषा पर कमांड होना जरूरी है। साथ ही आपकी कम्यूनिकेशन स्किल भी अच्छी होना चाहिए। जल्दी से अनजान लोगों के बीच घूल-मिल जाना और उनसे दोस्ती कर लेना आपके नेचर में शामिल होना जरूरी है। साथ ही आपको ट्रेवल

और जियोग्राफी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इतिहास, कल्चर, आर्किटेक्चर आदि का नॉलेज होना भी जरूरी है।  

जो लोग ट्रेवल और टूरिज्म में काम करते है उन लोगों को ट्रेवल से संबंधित कई काम करने होते है जैसे, ट्रेवल प्लानर, टूर प्लानर, गॉइड, जैसे काम के साथ ही आपको क्लाइंट जिस जगह पर घूमने जा रहा है

वहां का मौसम कैसा है, वहां रुकने के लिए क्या इंतजाम रहेगा, वहां पर घूमने के कौन-कौन से स्पॉट है, टिकिट बुकिंग, होटल बुकिंग और टैक्सी बुकिंग जैसे काम करने होते है।

अगर आप ट्रेवल और टूरिज्म में करियर बनाना चाहते है तो आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कोई भी कोर्स कर सकते है। 12वीं के बाद इस फिल्ड में तीन साल की डिग्री कर सकते है जैसे बीए, बीबीएबीएचटीएम, बीएससी आदि कर सकते है। वहीं ग्रेजुएशन के बाद टूरिज्म में एमए, एमबीए, आदि के प्रोग्राम किए जा सकते है। इसके अलावा इस फिल्ड में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स और 1 साल का पीजी डिप्लोमा भी किया जा सकता है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, नई दिल्ली -गार्डन सिटी कॉलेज, बैंगलुरू -इंस्टिट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड एविएशन मैनेजमेंट, मुंबई -एकेडमी ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड रिसर्चबैंगलुरू प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद आप ट्रेवल एजेंसी या ट्रेवल कंपनी में इंटर्नशिप करके एक्सपीरियंस गेन कर सकते हैं। आजकल कई ट्रेवल कंपनियां जैसे मेक माय ट्रिप, आईबीबो डॉट कॉम, यात्रा डॉट कॉम आ गई है आप इनमें से किसी एक में ट्रेनिंग ले सकते है। हालाँकि शुरूआत में आपको ज्यादा पैसे नही मिलते है लेकिन थोड़े एक्सपीरियंस के बाद आपको इन्ही कंपनियों में रिक्रूट कर लिया जाता है। इस फिल्ड में कुछ सालों के एक्सपीरियंस के बाद आप खुद की ट्रेवल एजेंसी भी शुरू कर सकते है। 

इस फिल्ड में प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद शुरूआती तौर पर आप 15 से 20 हजार रूपये महीने तक कमा सकते है। इसके बाद थोड़ा एक्सपीरियंस बढ़ने, जियोग्राफी की समझ, फॉरेन लैंग्वेज पर कमांड के बाद आप 30 से 35 हजार रूपये महीना आसानी से कमा सकते है।

ऐसे लोग जो कई जगहों पर अच्छे से घूमे-फिरे है और उनको डेस्टिनेशंस की अच्छी नॉलेज है और साथ ही बेहतरीन कम्यूनिकेशन स्किल है वो लोग इस फिल्ड में पार्ट टाईम के रूप में काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है।



Sponsor Ads


About Mishra Travel Advanced   Reliable & Safe Travel Services

16 connections, 0 recommendations, 100 honor points.
Joined APSense since, August 25th, 2021, From Bokaro, India.

Created on Aug 29th 2021 07:38. Viewed 268 times.

Comments

No comment, be the first to comment.
Please sign in before you comment.